Menu
blogid : 3265 postid : 7

बिग बॉस का चौथा ड्रामा

Tarkash
Tarkash
  • 32 Posts
  • 193 Comments

बिग बॉस सीज़न-4 शुरू हो चुका है. मेरी समझ से परे यह शो अभी तक मुझे अपने लिए सहमत करने में नाकाम है. ऐशो-आराम, एसी शुदा कमरों में दिन काट रहे सेलिब्रिटी जाहिल, बेतहज़ीब इन्सान की तरह लड़ते-झगड़ते, डेली शो में लगाई-बुझाई किरदारों की तरह चुगली करते नज़र आते हैं. इन हालातों में मुझे वह ग़रीब कहीं ज्यादा महान लगता है जो हकीक़त में तपती धूप, झुलसती गर्मी, भूख की शिद्दत, चिंताओं के बोझ के बावजूद तहज़ीब और सलीके से ज़िन्दगी का साथ निभाता चला जाता है. चंद मिनटों के बतियाने के लिए सलमान खान डेढ़ करोड़ की जो बड़ी राशि एक पल में गटक रहे हैं, उस रक़म को एक-एक नोट के लिए हाड़-तोड़ मेहनत करने वाला ग़रीब ख्वाब में ही पूरा कर सकता है.
खैर, इस बार अपने-अपने क्षेत्र में माहिर कई शख्सियतें बिग बॉस के घर में झाड़ू लगातीं, स्विमिंग पूल में नहातीं, बातें बनातीं दिखाई देंगी. तक़रीबन 36 मुक़दमों को झेल रही और चम्बल के बीहड़ों में 18 साल तक खून-खराबे के बाद सीमा परिहार बिग बॉस में अपने हिंसाग्रस्त जीवन की लम्बी कहानी की बदौलत जा पाई हैं. मुंबई हमलों के कर्ता-धर्ता अजमल आमिर कसाब के वकील रहे अब्बास काज़मी टीप-टॉप इंग्लिश और कसाब केस के साथ अपने राबते को हांकते नज़र आ रहे हैं. 500 चोरियों के मास्टर माइंड देवेन्द्र उर्फ़ बंटी भी इस घर में अपनी इसी महारत के बल पर मौजूद हैं. ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ की प्रेरणा यानि श्वेता तिवारी तो इसमें आई ही कम कपड़ों में हैं. उम्मीद है, अपने पिछले रियलिटी शो की तरह वह बिग बॉस में भी बदन उघाडू छवि से बाहर नहीं आएँगी. शायद उन्हें पिछले बिग बॉस की सेक्सी शर्लिन याद नहीं, जिनके बार-बार स्विमिंग पूल में नहाने पर भी दर्शकों ने वोट कर उन्हें बाहर कर दिया था. बेबाक महेश भट्ट के होनहार बेटे राहुल, कुछ ही दिन हुए हेडली से संबंधों को लेकर चर्चा में रहे हैं. पाकिस्तान से आयीं बेग़म नवाजिश अली, जिनको लेकर दर्शक भ्रम की स्थिति में रह सकते हैं कि वह मर्द हैं या औरत, अपनी इसी खूबी के कारण बिग बॉस में हैं.
यूरोप के कार्यक्रमों की तर्ज़ पर चलाया जा रहा बिग बॉस रियलिटी के नाम पर सेलिब्रिटी का ड्रामा है. यह उन लोगों के लिए बेहतर है जिनके लिए टेलीविज़न, फ़िल्मी दुनिया किसी चमत्कार से कम नहीं. वरना आम आदमी की सोच और ग़रीब की समझ से बिलकुल परे यह सीरियल बेबुनियाद, बेज़रूरत, बेसबक है. इससे ज्यादा कुछ नहीं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh